खबर - नरेंद्र स्वामी 
डुमोली खुर्द में गोलीकांड के खुल्लासे को लेकर ग्रामीणों ने किया सिंघाना- दिल्ली मार्ग जाम
एसपी, एसडीएम की तीन सुत्री मांगो पर सहमती के बाद खुला जाम
मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही की शुरू
डुमोली में पुलिस चौकी खोलने का भी दिया आश्वासन
सिंघाना -डूमौली
 खुर्द में शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपियों को गिरफ्तार 
करने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों
 ने सिंघाना-दिल्ली मार्ग पर जाम लगाकर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों
 को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। जानकारी के अनुसार डूमौली खुर्द में 
शनिवार शाम को हुए हत्याकांड के बाद रात करीब 11 बजे सैकड़ो ग्रामीणों ने 
डूमौली बस स्टैंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर
 थानाधिकारी अशोक मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा काफी देर तक ग्रामीणों 
से समझाइस की। ग्रामीण आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए 
तथा वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्यवाही होने के बाद ही जाम 
हटाने की बात कही। घटना की जानकारी पर सुबह करीब सात बजे एसपी सुरेंद्र 
गुप्ता व पुलिस लाइन ओर क्षेत्र के सभी थानों का स्टाफ भी मौके पर पहुंच 
गया। एसपी गुप्ता ने काफी देर तक ग्रामीणों से समझाइस की, लेकिन ग्रामीण 
आरोपियों को गिरफ्तार नही होने तक जाम नही खोलने व मृतक दोनों युवकों का 
दाह संस्कार नही करने की बात पर अड़े रहे। करीब दस बजे पूर्व प्रधान मदन 
लाल गुर्जर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सुरेंद्र गुप्ता व 
एसडीएम नरेश सिंह तंवर के साथ वार्ता की तथा अपनी तीन मांग रख कर उनकों 
पूरी करने की बात कही। एसपी गुप्ता व एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल की तीनों 
बातों पर सहमती देने के बाद करीब साढे दस घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
 उल्लेखनिय है कि शनिवार शाम को शादी समारोह में भात में आए मुसनौता 
हरियाणा के मुकेश व डूमौली के जयपाल पर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने
 गोली मार दी,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।  इस मौके पर बुहाना 
डीएसपी रामप्रकाश मीणा, चिड़ावा डीएसपी, खेतड़ी डीएसपी, सदर इंचार्ज 
शंकरलाल छाबा, चिड़ावा, खेतड़ी, सिंघाना, सुरजगढ़, पचेरी कलां व बुहाना 
थाने के जाब्ते के अलावा पुलिस लाइन का जाब्ता भी तैनात रहा।
इन तीन मांगों पर बनी सहमती
गोलीकांड
 की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग कर रहे 
ग्रामीणों ने एसपी व बुहाना एसडीएम के सामने तीन मांगे रखी। ग्रामीणों ने 
डूमौली खुर्द बस स्टैंड पर पुलिस चौकी बनाने, तीन दिन में आरोपियों को 
गिरफ्तार करने तथा बुहाना डीएसपी पर कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर 
पुलिस व प्रशासन ने सहमती देकर उचित कार्यवाही करने का आशवासन दिया। इसके 
बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया।
गिरफ्तारी नही तो तीन दिन बाद होगा आंदोलन
हत्याकांड
 के आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन
 को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। सत्यनारायण नंबरदार ने बताया कि यदि तीन
 दिन में पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार नही किया तो दोबार से
 हाइवे पर जाम लगाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 
पुरानी रंजिश के चलते मुकेश को मारने आये थे आरोपी
फायरिंग में मृतक मुकेश को मारने के लिए कई दिनो से आरोपी पीछे पडे हुए थे। मृतक जयपाल के चाचा रामवतार ने बताया कि हरियाणा में पंचायत चुनावो के समय से ही नया गांव के कई युवको के साथ मुकेश की पुरानी रंजिश चली आ रही थी जिसके चलते हरियाणा में मुकेश पर पहले भी फायरिंग हो चुकी है। लेकिन उस समय बच गया। डुमोलि खुर्द में भी मुकेश को मारने के लिए ही आरोपी आये थे। लेकिन जयपाल पास में खडा होने की वजह से फायरिंग की चपेट में आ गया। ताबातोडा फायरिंग केक बाद तीनो आरोपी बाईक पर बीच गांव में पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये।
शादी वाले घर में भात लेने की चल रही थी तैयारी
घटनाक्रम के समय घर में शादी का माहौल था। डुमोलिखुर्द निवासी राजेन्द्र गुर्जर के घर में भात लेने की तैयारियां चल रही थी। मुस्नोता(हरियाणा) से भात लेकर आये थे। मृतकमुकेश भी उसी भात में शामिल होकर डुमोली आया था। शादी समारोह के दौरान मुकेश को किसी ने फोन करके घर से बाहर बुलाया। जैसे ही मुकेश घर के करीब सौ मीटर दुरी पर स्थित हीरामल का देवरा के पास पहुचा तो पहले से ही घात लगाये बाईक पर बैठे तीनो युवक तेज रफ्तार में गोली चलाते हुए फरार हो गये।
हार्डकोर अपराधी था मृतक मुकेश
डूमौली में हुए गोलीकांड में मृतक मुकेश हार्डकोर अपराधी बताया जा रहा है। थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि मृतक मुकेश नांगल चौघरी हरियाणा का हार्डकोर अपराधी है तथा नांगल चौधरी थाने में मुकेश के खिलाफ कई मामले भी दर्ज है। थानाधिकारी के अनुसार मृतक मुकेश डूमौली शादी समारोह में आया हुआ था तथा इसकी कई गैंगस्टरों से पुरानी रंजिश भी चल रही है, जिसके चलते ही वारदात को अंजाम दिया गया।

 
 
 
 
