खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
कस्बे के सौरभ पुत्र रामबाबू गोयल का आईएएस में चयन हुआ है। सौरभ गोयल ने
आईएएस की परीक्षा में 479वीं रैंक प्राप्त की है। सौरभ के आईएएस की परीक्षा
पास करने से परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। सौरभ के आईएएस की
परीक्षा में पास होते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। सौरभ के पिता
रामबाबू गोयल व्यवसायी है तथा मां ऊषा गोयल गृहणी है। सौरभ को यह सफलता
तीसरी बार में मिली है। सौरभ इंजिनियरिग कर चुके है तथा वर्तमान में रायपुर
में एमबीए कर रहे है। सौरभ ने बताया कि अगर मनुष्य को अपना लक्ष्य पाना है
तो वह जीवन में कठोर मेहनत करके कुछ भी बन सकता है। अगर वह जीवन में कठोर
मेहनत करता है तो कोई भी बड़ा लक्ष्य उसके सामने चींटी की तरह नजर आता है।
सौरभ ने इसकी कामयाबी का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। सौरभ का
कहना है कि वह जिस भी पद पर कार्यरत होगा वहां पूरी ईमानदारी और लग्न से
कार्य करेगा क्योकि वह चाहता है कि देश की सफलता में उसकी भी कुछ भागेदारी
हो।