Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है योग - सरपंच तारा देवी

बाय - अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम बाय, नवलगढ़  में  योग दिवस का आयोजन  सरपंच तारा देवी  द्वारा किया गया।  यह आयोजन  ग्राम बाय के सेठ  हनुमान प्रसाद राजकीय विद्यालय में हुआ  जिसमे  योग गुरु कप्तान  गंगाधर व् योग गुरु  राम सिंह पुनिया  ने  ग्राम वासिओं को मार्गदर्शन किया।  सरपंच तारा देवी ने सभी ग्राम वासिओं  से  योग  को अपनाने  का आह्वान किया और कहा की योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है।    इस अवसर पर स्कूल हेडमास्टर   दिनेश यादव , स्कूल  स्टाफ, स्कूल के छात्र  व्  ग्रामवासी  उपस्थित थे।  इस अवसर पर सरपंच तारा देवी ने  योग गुरु गंगाधर को नियमित रूप से ग्राम वासिओं  योग प्रशिक्षण कक्षा देने के लिए धन्यवाद्  दिया।