Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अखिल भारतीय गणित प्रश्नोत्तरी परीक्षा में बिरला स्कूल प्रथम

खबर - दर्पण खंडेलवाल  
पिलानी -
बी आर सी एम प4िलक स्कूल बहल में आयोजित अखिल भारतीय गणित प्रश्नोत्तरी परीक्षा में कस्बे की बिरला स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। बहल में आयोजित लिखित परीक्षा में कुल २० विद्यालयों के विद्यार्थी  दलों ने भाग लिया । लिखित परीक्षा के उपरांत कुल ८ विद्यालयों को अंतिम आठवें स्थान मिला। गणित विषय के विभिन्न अध्ययन पर आधारित कुल ८ राउंड परीक्षा हूए।  जिसमें बिरला स्कूल पिलानी के छात्र विग्नेश, देवांश कोचर और हर्षित जैन ने अपने विद्यालय को प्रथम स्थान दिला कर विद्यालय का नाम रोशन किया । संस्था प्राचार्य संजय श्रीवास्तव ने छात्रों व गणित विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।