Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर गढ़ेपान पुलिया के पास कार पलटी ,खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा घायल, निजी सहायक की मौत

कोटा -प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा  की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर गढ़ेपान पुलिया के पास सोमवार देर रात करीब 12.45 बजे भैंस की टक्कर से  खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा की कार पलट गई। हादसे में मंत्री वर्मा व उनका चालक मोतीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके निजी सहायक राजेन्द्र सिंह की एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सहकारी बैंक के चुनाव के चलते मंत्री वर्मा कोटा से बारां जा रहे थे। वह कार में आगे की सीट पर सवार थे। गढ़ेपान के पास पुलिया पर उनकी कार के सामने अचानक एक भैंस आ गई। टोल नाके के वाहन से मंत्री व घायलों को एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।