Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अभिषेक के साथ गणेश जन्मोत्सव शुरू

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
गणेश चतुर्थी को लेकर खण्ड़ेला रोड स्थित श्रीगोपालजी कुण्डवाला श्रीगणेश मंदिर में छ: दिवसीय गणेश जन्मोत्सव रविवार को अभिषेक के साथ शुरू हुआ। पुजारी मक्खन लाल शर्मा ने बताया कि पं. मदन लाल शर्मा के आचार्यत्व में वेद मंत्रो के साथ मंत्री महावीर प्रसाद ठठेरा द्वारा गंगा जल, पंचामृत, गुलाब जल, केवड़ा जल, दुर्वा अर्क से भगवान गणेश प्रतिमा का अभिषेक किया गया। राम बाबू ठठेरा ने बताया कि २५ अगस्त को गणेश चतुर्थी पर विशाल मेला लगेगा जिसमें अनेको कार्यक्रम होगें। इससे पूर्व २३ अगस्त को प्रथम पूज्य भगवान गणपति के मेंहदी लगाई जाएगी।