नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालितशिक्षण संस्थाओं द्वारा ‘‘बेटी पढाओं -देश बढाओं‘‘ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन बाय ग्राम के सेठ कालूराम केडिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाय ग्राम में बाय ग्राम सरपंच तारा देवी पूनियां के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ठ अतिथि राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय, बाय की प्रधानाध्यापिका गीता कुल्हरी, सरला देवी थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश यादव ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए शिक्षा के क्षैत्र में पोदार परिवार द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई। सेमीनार के मुख्य वक्ता पोदार बीएड काॅलेज प्राचार्य डाॅ जे पी कडवासरा ने बताया कि आज बेटियों को बचाने के साथ -साथ उन्हें पढाने एवं उच्च शिक्षा दिलाकर देश को आगे बढाने की आवश्यकता है। डाॅ कडवासरा ने दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की स्थापना से लेकर वर्तमान चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा शिक्षा के साथ -साथ चलाये जा रहे सामाजिक कार्यो जैसे: ‘‘वृक्ष लगाओं -भविष्य बचाओं ‘‘, स्वच्छ भारत -स्वस्थ भारत‘‘, ‘‘पढे भारत-बढे भारत‘‘, स्वस्थ तन स्वस्थ मन‘‘, हमारे जवान हमारी शान‘‘ के बारें में बताते हुए कहा कि ट्रस्टी वेदिका पोदार द्वारा एक नया कार्यक्रम ‘‘बेटी पढाओं -देश बढाओं प्रारम्भ किया गया है। अतः हमे बेटियों को पढाने के लिए लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच तारा पूनियां ने बेटियों को पढाने के लिए दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी वेदिका पोदार द्वारा चलाई गई मुहिम ‘‘बेटी पढाओं - देश बढाओं‘‘ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक नवीन कार्यक्रम है और ऐसे कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए पोदार परिवार का समाज ऋणी रहेगा। सरपंच तारा पूनियां ने कहा कि बेटी शिक्षित होकर परिवार समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन करेगी तो देष आगे बढेगा ओर पोदार ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा देगें। विशिष्ठ अतिथि गीता कुल्हरी ने बाय ग्राम में पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं से आये छात्र-छात्राओं एवं संस्था प्रधानों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे अभिनव कार्यक्रम में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग किये जाने का वादा किया। कार्यक्रम का समापन पोदार ट्रस्ट की शिक्षण संस्थाओं के छात्र एवं छात्राओं एवं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाय की छात्राओं के साथ वृक्षारोपण से किया । मंच संचालन प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने किया। राजेश वर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News