Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सातवें वेतन आयोग को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने कार्य का किया बहिष्कार

खबर - लक्की अग्रवाल
डाक सेवा हुई बाधित
श्रीमाधोपुर
। कस्बे के मुख्य डाकघर सेवा केन्द्र पर ग्रामीण डाकसेवकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया और अनिश्चिकालीन हड़ताल की घोषणा कर डाक सेवका राजेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्च में विरोध प्रदर्शन किया। डाकसवेक अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन सीकर मण्डल के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की सिफारियों को एआईजीडीएसयू के सुझावों के साथ जल्द लागू,८ घण्टे कार्य करने वाले डाक सेवकों को कार्य के साथ विभागीयकरण करने,माननीय कैट नई दिल्ली एवं मद्रास बेंच के आदेश के अनुसार पेंशन,स्थानान्तरण नीती को लागू करने सहित सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार किया गया है। जब तक सरकार यूनीयन की मागों को स्वीकार नहीं करेगी तब तक कार्य अनिश्चितकालीन समय के लिए जारी रहेगा। डाक सेवकों के अचानक बुधवार को हड़ताल पर चले जाने के कारण ग्रामीण इलाकों की डाक सेवा बाधित हो गइ। दिनभर में कोई डाक वितरित नहीं हो पाई। इस मौके पर धन्नालाल शर्मा,मूलसिंह,पिंकी मीणा,रामदीन सैनी,रामेश्वर लाल सैनी,धर्मपाल शर्मा,बद्रीप्रसाद वर्मा,रामदीन सैनी सहित कई डाक सेवक मौजूद रहें।