Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नांगल में सूनी हवेली में सात कमरो के ताले तोडे

खबर - लक्की अग्रवाल
डेढ़ साल में एक ही परिवार में चोरी की चौथी वारदात
श्रीमाधोपुर।
नांगल गांव में मंगलवार को सांवरमल महाजन परिवार की सूनी हवेली में  चोरो ने सात कमरो के ताले तोडे है और जेवरात व नकदी की तलाश में  सामान को बिखेरा है नांगल निवासी कमल  गुप्ता ने बताया कि उनके पडोसी सांवरमल   अपने साथ पिहृली साल हुयी चोरी की वारदातो के बाद गांव छोडकर जयपुर रहने लगे है।  उनकी हवेली के बुघवार को ताले टूटे पाये गये इसकी सूचना उन्होने जयपुर में सांवरमल व डॉ अशोक गर्ग को दी व श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर आयी चोरो ने हवेली के सात कमरो के ताले तोडे व कमरो में रखे बक्सो के सामान को बिखेरा है हवेली मालिको के अनुसार कीमती सामान चोरी नही हुआ है । डॉ अशोक गर्ग ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर वे राजकीय विघालय में समारोह में विशिष्ट अतिथी बनकर आये थे उसी दिन हवेली को पूरी तरह चैक करके गये थे । आज बुघवार को यहा फिर ताले टूट गये है।

१९ माह में ४ वारदात ,लाखो के जेवरात व नकदी चोरी
-इस हवेली में विगत आठ जनवरी को चोर भारी पुस्तैनी तिजोरी तोडकर लाखो के जेवरात व नकदी चुरा ले गये उसके दो माह बाद सांवरमल की दुकान से सामान व नकदी चुरा ले गये ८ सितम्बर को तिसरी वारदात में हजारो रूपये के धातु के बर्तन चुरा ले गये व २२ अगस्त को फिर सात कमरो के ताले तोड गये। एक ही परिवार के साथ बार बार वारदात पर ग्रामीणो में आक्रोश है दो सप्ताह पहले ग्रामीणो ने इस परिवार के साथ हो वारदातो को लेकर एस पी सीकर को ज्ञापन दिया था व चोरी में स्थानिय लिंक होने की आशंका व्यक्त करते हुये कार्यवाही की मांग की थी। ग्रामीणो ने बताया कि इस हवेली की पहली चोरी के दो ईनामी आरोपियो को पुलिस ने गिरप्तार किया था कितुं पुलिस ने उनसे कडी पूछताछ नही की और उनको जेल हो गयी कुछ ईनामी आरोपी अभी भी फरार है ग्रामीणो की मांग है कि फरार आरोपी पकडे जाने पर उनसे कडी पूछताछ कर चोरो के स्थानिय सूत्रधार का भी पता लगाया जाये दस परिवार के साथ हुयी चोरी की वारदात में हाईकोर्ट भी सीकर एस पी को तीन बार तलब कर चुका है ।बुघवार को मौके पर आये श्रीमाधोपुर पुलिस के रामदेव गिठाला ने बताया कि कीमती सामान चोरी नही हुआ है । चोरो ने ताले तोडकर सामान कीमती सामान मिलने की आस में पुराने बक्सो में रखे सामान को बिखेरा है।