खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। कस्बे के टिडी नाथ आश्रम
स्थित गणेश मंदिर में सोमवार से नानी बाई रो मायरो एवं भक्त नरसी कथा का
आयोजन किया जाएगा। आश्रम महंत के अनुसार कथा का वाचन सोमवार से शुक्रवार तक
कथावाचक पंडित काशी नाथ नाणका जोशी द्वारा किया जाएगा। कथा समापन पर मेले व
भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।