Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री राजे तीन दिवसीय बूंदी प्रवास पर

'आपका जिला आपकी सरकार 14 से 16 तक
बूंदी।
'आपका जिला आपकी सरकार' कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 14 से 16 सितंबर तक बूंदी जिले के प्रवास पर रहेंगी। मुख्यमंत्री 14 सितंबर को अपरान्ह 4 बजे हेलीकॉप्टर से बूंदी पहुंचेंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे बैठक में भाग लेंगी तथा रात्रि विश्राम करेंगी।  राजे 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से जिले में विकास कार्यों, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान अन्तर्गत किए गए कार्यों, मुख्य परियोजनाओं आदि का औचक निरीक्षण करेंगी। तत्पश्चात शाम 5 बजे बूंदी में विभिन्न समूहों के साथ बैठक लेंगी। मुख्यमंत्री 16 सितंबर को सुबह 10 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी लेंगी।

        कार्यालय खुले रखने के निर्देश

आपका जिला आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के मध्यनजर जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने  14 से 16 सितंबर तक मुख्यमंत्री के बूंदी जिले के प्रवास को दृष्टिगत रखते हुए सभी उपखण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों  आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

    जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को 14 एवं 15 सितंबर को देर रात तक एवं 16 सितंबर के राजपत्रित अवकाश में भी शाम 6 बजे तक कार्यालय खुले रखने के निर्देश दिए है। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बूंदी में तैयारियां जोरों पर

आपका जिला आपकी सरकार, कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया तीन दिवसीय बूंदी प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान बूंदी में जल स्वावलंबन कार्य का जायजा लेंगी। भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर समस्याएं सुनेंगी। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता एकजुट हो मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयारी में लग गए है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी विभागों के लोग अपने कामों को पूरा करने में लग गए हैं। बूंदी शहर में रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाली सड़क काफी दिनों से क्षतिग्रस्त थी जहां आए दिन हादसे भी होते रहते थे लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया किंतु मुख्यमंत्री के बूंदी आगमन से रोड को ठीक कर दिया गया है। मुख्य सड़कों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत के होर्डिंग्स लगाएं है, कॉलेज से सर्किट हाउस तक स्वागत द्वार लगाए गए। विभिन्न संगठन मुख्यमंत्री को मिलकर अपनी समस्याएं बताने के लिए सक्रिय हो गए है। भाजपा के सभी पदाधिकारी भी संगठन की कमियों को दूर करते हुए हैं एकजुट हो अपने कार्य प्रणाली और 4 वर्ष में किया है कार्यों को दिखाने के लिए तैयार हैं।
मुख्यमंत्री के आगमन से ही सही शहर में इस बदलाव के चलते बून्दीवासी सोचने को मजबूर हो गए कि क्या उच्च पदस्थ के आने पर ही प्रशासन और जनप्रतिनिधि सतर्कता से अपना काम करेंगे क्या यह कार्य वर्षभर नहीं होना चाहिए। यह केवल 3 दिन के लिए किया जाने वाला काम है या आगामी चुनाव को लेकर बनाई जा रहे रणनीति का हिस्सा। बूंदी शहर का शिक्षित वर्ग हो या अशिक्षित वर्ग आज केवल मुख्यमंत्री के आगमन के मुद्दे पर ही बातचीत करता नजर आ रहा है।