खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। नाथूसर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 62वीं 17 वर्षीय व 19 वर्षीय छात्र वर्ग की जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता विधायक झाबर सिंह खर्रा के मुख्य आतिथ्य और सरपंच सुशीला देगड़ा की अध्यक्षता में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ छात्रों ने मार्च पास्ट की सलामी देकर किया। समारोह में विधायक खर्रा ने खिलाडय़िों को खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उचित मार्गदर्शन व संसाधनों के अभाव में प्रतिभाएं अंतर्राराष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ जाती है। विशिष्ट अतिथि आरपीएस महावीर प्रसाद चोटिया ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान को सीखना भी चाहिए। पं.स. सदस्य रंजना सोनी ने विद्यालय में प्रतिवर्ष प्रथम तीन श्रेणी के बच्चों को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। खेल संयोजक आकाशदीप मिश्रा व शा.शि. महेंद्र कुमार महला ने बताया कि उद्घाटन मैच 19 वर्ष उम्र के बालको में रा.मा.वि.लापुआ और पिंकपर्ल पब्लिक स्कूल रींगस के मध्य खेला गया, जिसमें लापुआ 3-1 से विजयी रहा। दूसरा मैच रा.आ.उ.मा.वि. नाथूसर और टैगोर शिक्षण संस्थान दादियारामपुरा के मध्य हुआ, जिसमें दादियारामपुरा 6-0 से विजय रहा। तीसरा मैच रा.मा.वि.नांगल भीम और रा.उ.मा.वि.बावड़ी के मध्य हुआ, जिसमें बावड़ी 1-0 से विजय रहा। चौथा मैच रा.आ.उ.मा.वि. नाथूसर और केवीएन पब्लिक स्कूल सीकर के मध्य हुआ, जिसमें नाथूसर 8-0 से विजय रहा। पांचवा मैच रा.उ.मा.वि. जुगलपुरा और सनराइज पब्लिक स्कूल तपीपल्या के मध्य हुआ, जिसमें जुगलपुरा 3-1 से विजय रहा। इस दौरान प्रधानाचार्य विक्रम प्रकाश शुक्ल, सरपंच प्रतिनिधि बंशीधर देगड़ा, भामाशाह रतन लाल सोनी, श्रवण सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. बजरंगलाल सोनी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
श्रीमाधोपुर। नाथूसर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 62वीं 17 वर्षीय व 19 वर्षीय छात्र वर्ग की जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता विधायक झाबर सिंह खर्रा के मुख्य आतिथ्य और सरपंच सुशीला देगड़ा की अध्यक्षता में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ छात्रों ने मार्च पास्ट की सलामी देकर किया। समारोह में विधायक खर्रा ने खिलाडय़िों को खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उचित मार्गदर्शन व संसाधनों के अभाव में प्रतिभाएं अंतर्राराष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ जाती है। विशिष्ट अतिथि आरपीएस महावीर प्रसाद चोटिया ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान को सीखना भी चाहिए। पं.स. सदस्य रंजना सोनी ने विद्यालय में प्रतिवर्ष प्रथम तीन श्रेणी के बच्चों को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। खेल संयोजक आकाशदीप मिश्रा व शा.शि. महेंद्र कुमार महला ने बताया कि उद्घाटन मैच 19 वर्ष उम्र के बालको में रा.मा.वि.लापुआ और पिंकपर्ल पब्लिक स्कूल रींगस के मध्य खेला गया, जिसमें लापुआ 3-1 से विजयी रहा। दूसरा मैच रा.आ.उ.मा.वि. नाथूसर और टैगोर शिक्षण संस्थान दादियारामपुरा के मध्य हुआ, जिसमें दादियारामपुरा 6-0 से विजय रहा। तीसरा मैच रा.मा.वि.नांगल भीम और रा.उ.मा.वि.बावड़ी के मध्य हुआ, जिसमें बावड़ी 1-0 से विजय रहा। चौथा मैच रा.आ.उ.मा.वि. नाथूसर और केवीएन पब्लिक स्कूल सीकर के मध्य हुआ, जिसमें नाथूसर 8-0 से विजय रहा। पांचवा मैच रा.उ.मा.वि. जुगलपुरा और सनराइज पब्लिक स्कूल तपीपल्या के मध्य हुआ, जिसमें जुगलपुरा 3-1 से विजय रहा। इस दौरान प्रधानाचार्य विक्रम प्रकाश शुक्ल, सरपंच प्रतिनिधि बंशीधर देगड़ा, भामाशाह रतन लाल सोनी, श्रवण सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. बजरंगलाल सोनी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।