Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिव्यांगों के नि:शुल्क लगेंगे हाथ-पैर

खबर - जीतेन्द्र माथुर
सीकर। सीकर नागरिक परिषद (कोलकाता) द्वारा दिव्यांग (विकलांग) सहायता शिविर आगामी 25 व 26 दिसंबर को लगाया जाएगा। परिषद के संयुक्त सचिव उमेश कुमार माथुर ने बताया कि सोभासरिया विश्राम गृह में आयोजित शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पैर व कैलिपर लगाये जाएंगे। इसके लिए दिव्यांग अपना रजिस्ट्रेशन मोबाईल नं. 9460086010 व सोभासरिया विश्राम गृह फोन नं. 01572-250861 पर दिनांक एक दिसम्बर तक करवा सकते हैं। शिविर में महावीर सेवा सदन कोतकाता द्वारा निर्मित दिव्यांगों को हाथ, पैर व कैलिपर बनाकर लगाये जाएंगे। माथुर ने बताया कि परिषद द्वारा पिछले कई वर्षों से दिव्यांगों की सहायता के लिए यह शिविर लगाये जा रहे हैं। इसमें कई दिव्यांग लाभान्वित हो चुके हैं। वे कृत्रिम हाथ, पैर व कैलिपर लगने के बाद अपना कार्य रोजमर्रा की तरफ कर रहे हैं।