खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर. ईद-उल-अजहा (बकरीद) शनिवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। ईद-उल-अजहा के मौके पर खंडेला रोड स्थित ईदगाह में जामा मस्जिद के हाफिज मौहम्मद नासिर ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर नमाजियों ने ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज़ अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी गई व एकदूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी गई। वही मूंडरू में ईदगाह छाजूवाला जोहड़ा में शनिवार को बकरईद के त्यौंहार पर सामुहिक रूप से नमाज अदा की गई।
श्रीमाधोपुर. ईद-उल-अजहा (बकरीद) शनिवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। ईद-उल-अजहा के मौके पर खंडेला रोड स्थित ईदगाह में जामा मस्जिद के हाफिज मौहम्मद नासिर ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर नमाजियों ने ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज़ अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी गई व एकदूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी गई। वही मूंडरू में ईदगाह छाजूवाला जोहड़ा में शनिवार को बकरईद के त्यौंहार पर सामुहिक रूप से नमाज अदा की गई।