Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बसावा में भी जारी रहा चक्काजाम

खबर - पवन दाधीच
कच्चे रास्तों से होकर पहुंचे सरकारी कर्मचारी
खिरोड़ -
बसावा में अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को भी दिनभर बंद रहा एवं चक्काजाम रहा जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। बसावा गांव में किसानों ने खिरोड़ तिराहे पर रास्ता रोककर चक्काजाम कर दिया और दुकानें बंद करवा दी। चक्काजाम होने से सभी रास्ते बंद रहे जिससे सरकारी स्कूलों एवं सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को कच्चे रास्तों से कार्यालय पंहुचना पड़ा जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। चक्काजाम रहने से आम आदमी परेशान होने लगा है। इधर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों का कहना है कि किसान आम जनता को परेशान करने की बजाय सरकार से मिलकर शांति से अपनी मांगे मनवाए ताकि राजस्थान में शांति बनी रहे। ऐसे आम आदमी को परेशान करने से किसानों का कर्जा माफ नहीं होगा उल्टा विपरीत असर पड़ेगा। जो काम शंाति से होगा वह काम दंगा एवं उपद्रव से नहीं होगा। इसलिए किसान आम आदमी को राहत पहुंचाएं। बसावा में हुए चक्काजाम का असर आस पास के गांवों में भी देखने को मिला। चक्काजाम में विरोध प्रदर्शन करने वालों में पंचायत समिति राजेश दूत, पूर्व पंचायत समिति बजरंगलाल जांगिड़, जयसिंह डडी, राजेश जाखड़, दूलदास स्वामी, नवरंगलाल यादव, अशोक नेहरा, दपाराम, जगदीश सोहू, विजेंद्र राहड़, मदन मिस्त्री, संजय चाहर आदि शामिल थे।