खबर - जयनारायण बिस्सा
बीकानेर। शारदीय नवरात्र 21 सितंबर गुरुवार को हस्त नक्षत्र
में शुरू होंगे। इसे श्रेष्ठ बताया जा रहा है। उस दिन सुबह 06.29 से 07.47
बजे तक घट स्थापना मुहूर्त रहेगा। नवरात्रा महोत्सव को लेकर शहर में
तैयारियां शुरू हो गई है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में पंडाल सजने लगे है।
साथ ही डांडियां नृत्य को लेकर टीमों का अभ्यास चल रहा है। पंडित नवरतन
छंगाणी के अनुसार सुबह 6.29 बजे से 7.47 बजे तक घट स्थापना का श्रेष्ठ
मुहूर्त है। चौघडिय़ा अनुसार सुबह 11.01 बजे से दोपहर 3.32 बजे तक
चर-लाभ.अमृत चौघडिय़ा में घट स्थापना हो सकेगी। इस बार नवरात्र में कोई
घट-बढ़ नहीं होने से श्रेष्ठ माना गया है। दुर्गा अष्टमी 28 तथा रामनवमी 29
सितंबर को मनाई जाएगी। 30 सितंबर को दशहरा मनाया जाएगा। नक्षत्र 27 है, और
अभिजीत को जोडऩे पर 28 होते हैं। इस दिन हस्त नक्षत्र के साथ सूर्य
चंद्रमा भी कन्या राशि में विद्यमान रहेंगे। इस बार मां दुर्गा मुर्गे की
सवारी पर प्रस्थान करेगी, जो महापात योग है। इससे शासन प्रशासन में चिंता
जनमानस में व्याकुलता रहेगी। पंडित छंगाणी के अनुसार अष्टमी, नवमी दशमी को
कन्या पूजन करना श्रेष्ठ है। अष्टमी के दिन मां गौरी की पूजा होगी। कई लोग
पूरे नवरात्र के व्रत नहीं कर सकते हैं तो प्रथम अंतिम नवरात्र के व्रत
करने से भी इसका फ ल मिलता है। इसमें भी श्रेष्ठ अष्टमी का व्रत माना गया
है।