खबर - मनोज मिश्रा
नगरपालिका ने भेंट किये 16 डस्टबिन
बिसाऊः-...बिसाऊ के जटिया स्कूल मे 1 से 17 सितम्बर तक चलाये जारहे स्वच्छता पखवाडे के अन्र्तगत आज सेठ दुर्गादत जटिया बिसाऊ मे स्वच्छता सेमिनार एवं श्रमदान कार्यक्रम रखा गया सेमिनार के मुख्य अतिथ नगरपालिका उपाध्यक्ष दीनदयाल ख्वास थे। विषिष्ट अतिथि पार्षद श्रीकिसन पारीक,अदनान तंवर,राकेश बाबगडी व भामाशाह नदीम खत्री, थे। इस अवसर पर पारीक ने आहवानल किया कि स्वयं के घर एवं आस-पास की सफाई रखने कर व्यवसथा मे सहयोग दे एवं कचरा आॅटो दिपर मे ही डाले और नगरपालिका कि सफाई मे सहयोग करे इस सन्देश के साथ जागरूकता का सन्देश दिया। प्रधानाचार्य कमलेश तेतावाल ने बताया कि यह विद्यालय सफाई स्वच्छता के लिए एक मिषाल है जहां सफाई की आवश्यकता नही पडती कचरा फैलाये ही नही जाता। यह विद्यालय मे कमरो के सामने बडे डस्टबिन रखे है जिनमे कचरा डाला जाता है। सेमिनार के दौरान नगरपालिका की तरफ से 16 डस्बिन विद्यालय को भेट किये गये जो प्रत्येक कक्षा मे रखे जायेगे। इस अवसर पर सभी ने विद्यालय मे श्रमदान किया।
नगरपालिका ने भेंट किये 16 डस्टबिन
बिसाऊः-...बिसाऊ के जटिया स्कूल मे 1 से 17 सितम्बर तक चलाये जारहे स्वच्छता पखवाडे के अन्र्तगत आज सेठ दुर्गादत जटिया बिसाऊ मे स्वच्छता सेमिनार एवं श्रमदान कार्यक्रम रखा गया सेमिनार के मुख्य अतिथ नगरपालिका उपाध्यक्ष दीनदयाल ख्वास थे। विषिष्ट अतिथि पार्षद श्रीकिसन पारीक,अदनान तंवर,राकेश बाबगडी व भामाशाह नदीम खत्री, थे। इस अवसर पर पारीक ने आहवानल किया कि स्वयं के घर एवं आस-पास की सफाई रखने कर व्यवसथा मे सहयोग दे एवं कचरा आॅटो दिपर मे ही डाले और नगरपालिका कि सफाई मे सहयोग करे इस सन्देश के साथ जागरूकता का सन्देश दिया। प्रधानाचार्य कमलेश तेतावाल ने बताया कि यह विद्यालय सफाई स्वच्छता के लिए एक मिषाल है जहां सफाई की आवश्यकता नही पडती कचरा फैलाये ही नही जाता। यह विद्यालय मे कमरो के सामने बडे डस्टबिन रखे है जिनमे कचरा डाला जाता है। सेमिनार के दौरान नगरपालिका की तरफ से 16 डस्बिन विद्यालय को भेट किये गये जो प्रत्येक कक्षा मे रखे जायेगे। इस अवसर पर सभी ने विद्यालय मे श्रमदान किया।