Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चक्का जाम के चलते लंबी दूरी के यात्री रहे परेशान

खबर - नरेंद्र स्वामी
सिंघाना.
किसान आंदोलन के दौरान हुए चक्का जाम के चलते वाहन नही चलने से सवारियां दिनभर परेशान होती रही। कस्बे से गुजरने वाली दिल्ली झुंझुनूं, जयपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर सहित राजस्थान के अनेक जिलों में जाने वाली बसों का आवागमन रूकने से लंबी दूरी की सवारियांं दिनभर परेशान होती रही। जिनमें छोटे बच्चों सहित महिला यात्रियों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। वहीं जरूरी काम से जाने वाले यात्रियों को छोटे वाहनों में सवार  होकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा जिनसे छोटे वाहन चालकों ने मनमर्जी का किराया वसूल किया। हड़ताल के चलते कस्बे में रोजमर्रा के सब्जी, दूध सहित अन्य सामानों की आवक कम रहने से व्यापारियो ने ग्राहकों से मनमर्जी की कीमत वसूली।