खबर - दर्पण खंडेलवाल
पिलानी -अखंड भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला संगठन मंत्री कविंद्र बडग़ुर्जर के नेत्रत्व में पिलानी नगर पालिका के सामने नगर पालिका अध्यक्ष विजय हलवाई का पुतला जला क र विरोध प्रदर्शन किया गया । पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पालिका चेयरमैन विजय हलवाई को सरकारी स्कूल भवन निर्माण कार्य अभी तक चालू नहीं किया हैं । जिस के संबंध में अखंड विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया । छात्र नेता कविंद्र बडग़ुर्जर ने बताया कि १५ दिन के अंदर सरकारी स्कूल भवन का निर्माण चालू नहीं किया गया तो मैं खुद भूख हड़ताल व आमरण अनशन पर बैठूंगा । लेकिन स्कूल के भवन निर्माण का कार्य करवा कर ही दम लूंगा । नगरपालिका के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले में पंकज मेघवाल, विकास खटाना, महिपाल सिंह कलवा, रवि पिलानिया, कपिल सैनी, सुनील सिंघल, भवानी सिंह, अरविंद चौधरी, रवि कुमार, दीपक सुनिया, इश्तियाक खान, कृष्ण जांगिड़, आनंद भास्कर, राकेश, रणवीर शेखावत, निशु चौधरी, राजेश रोहिल्ला, जयप्रकाश महला, राहुल बजाड, विकास सांगवान, सहित अनेक छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी तथा विरोध प्रदर्शन कि ।
पिलानी -अखंड भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला संगठन मंत्री कविंद्र बडग़ुर्जर के नेत्रत्व में पिलानी नगर पालिका के सामने नगर पालिका अध्यक्ष विजय हलवाई का पुतला जला क र विरोध प्रदर्शन किया गया । पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पालिका चेयरमैन विजय हलवाई को सरकारी स्कूल भवन निर्माण कार्य अभी तक चालू नहीं किया हैं । जिस के संबंध में अखंड विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया । छात्र नेता कविंद्र बडग़ुर्जर ने बताया कि १५ दिन के अंदर सरकारी स्कूल भवन का निर्माण चालू नहीं किया गया तो मैं खुद भूख हड़ताल व आमरण अनशन पर बैठूंगा । लेकिन स्कूल के भवन निर्माण का कार्य करवा कर ही दम लूंगा । नगरपालिका के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले में पंकज मेघवाल, विकास खटाना, महिपाल सिंह कलवा, रवि पिलानिया, कपिल सैनी, सुनील सिंघल, भवानी सिंह, अरविंद चौधरी, रवि कुमार, दीपक सुनिया, इश्तियाक खान, कृष्ण जांगिड़, आनंद भास्कर, राकेश, रणवीर शेखावत, निशु चौधरी, राजेश रोहिल्ला, जयप्रकाश महला, राहुल बजाड, विकास सांगवान, सहित अनेक छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी तथा विरोध प्रदर्शन कि ।