परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में बैठक
जयपुर में अवैध बसों के खिलाफ चलेगा सख्त अभियान, निर्धारित स्थल से ही होगा परमिटधारी बसों का संचालन
पिछले कई दिन से प्रदेशभर में अवैध बसों के खिलाफ जारी है कार्यवाही, 100 से अधिक बसें सीज
जयपुर। परिवहन एवं सानिवि मंत्री यूनुस खान ने जयपुर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अवैध बसों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को परिवहन भवन सभागार मे हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि दिन ब दिन बढ़ती भीड़-भाड़ के बीच जयपुर शहर में भी परिवहन व्यवस्था में सुधार करने के लिए अवैध रूप से चलने वाली बसों पर अंकुश लगाया जाना जरूरी हो गया है। इसे लेकर रोडवेज की विभिन्न कर्मचारी यूनियनें भी लगातार मांग करती रही हैं और जनसुविधा को देखते हुए भी यह आवश्यक हो गया है। खान ने जिला प्रशासन, नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेषकर सिंधी कैम्प बस अड्डे के आस-पास से अनधिकृत वाहनों की पार्किंग और संचालन पर अंकुश लगाने के लिए मौका मुआयना कर कार्ययोजना बनाई जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परमिटधारी वाहनों का संचालन निर्धारित या चिन्हित स्थानों से ही किया जाए एवं शेष सभी वाहनों को वहां से हटाया जाए। खान ने जिला कलक्टर और डीसीपी यातायात को वाहन संचालकों को बुलाकर दो दिवस में नियत स्थान से वाहन चलाने के लिए समझाइश करते हुए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रमुख शासन सचिव एवं आयुक्त परिवहन श्री शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन, डीसीपी यातायात श्रीमती लवली कटियार, नगर निगम के सीईओ श्री रवि जैन एवं आरटीओ जयपुर श्रीमती कल्पना अग्रवाल शामिल हुए।
जयपुर में अवैध बसों के खिलाफ चलेगा सख्त अभियान, निर्धारित स्थल से ही होगा परमिटधारी बसों का संचालन
पिछले कई दिन से प्रदेशभर में अवैध बसों के खिलाफ जारी है कार्यवाही, 100 से अधिक बसें सीज
जयपुर। परिवहन एवं सानिवि मंत्री यूनुस खान ने जयपुर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अवैध बसों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को परिवहन भवन सभागार मे हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि दिन ब दिन बढ़ती भीड़-भाड़ के बीच जयपुर शहर में भी परिवहन व्यवस्था में सुधार करने के लिए अवैध रूप से चलने वाली बसों पर अंकुश लगाया जाना जरूरी हो गया है। इसे लेकर रोडवेज की विभिन्न कर्मचारी यूनियनें भी लगातार मांग करती रही हैं और जनसुविधा को देखते हुए भी यह आवश्यक हो गया है। खान ने जिला प्रशासन, नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेषकर सिंधी कैम्प बस अड्डे के आस-पास से अनधिकृत वाहनों की पार्किंग और संचालन पर अंकुश लगाने के लिए मौका मुआयना कर कार्ययोजना बनाई जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परमिटधारी वाहनों का संचालन निर्धारित या चिन्हित स्थानों से ही किया जाए एवं शेष सभी वाहनों को वहां से हटाया जाए। खान ने जिला कलक्टर और डीसीपी यातायात को वाहन संचालकों को बुलाकर दो दिवस में नियत स्थान से वाहन चलाने के लिए समझाइश करते हुए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रमुख शासन सचिव एवं आयुक्त परिवहन श्री शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन, डीसीपी यातायात श्रीमती लवली कटियार, नगर निगम के सीईओ श्री रवि जैन एवं आरटीओ जयपुर श्रीमती कल्पना अग्रवाल शामिल हुए।
प्रदेश में अवैध बसों के खिलाफ जारी कार्यवाही होगी तेज
परिवहन मंत्री खान ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में अवैध बसों के खिलाफ कार्यवाही जारी है जिसमंंे अब तक 100 से अधिक बसें सीज की जा चुकी हैं। यात्री बसों में सामान ढोने वाली बसोेंं एवं कान्टे्रक्ट कैरिज के परिमिटधारी वाहनों द्वारा जगह-जगह से सवारी लेकर परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों के खिलाफ कार्यवाही का अभियान और तेज किया जाएगा।
परिवहन मंत्री खान ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में अवैध बसों के खिलाफ कार्यवाही जारी है जिसमंंे अब तक 100 से अधिक बसें सीज की जा चुकी हैं। यात्री बसों में सामान ढोने वाली बसोेंं एवं कान्टे्रक्ट कैरिज के परिमिटधारी वाहनों द्वारा जगह-जगह से सवारी लेकर परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों के खिलाफ कार्यवाही का अभियान और तेज किया जाएगा।