Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बंदरों को पकड़ कर डाला पिंजरे में तो मिली ग्रामीणों को राहत

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कस्बे के कोलिहान नगर की अमली वाली ढाणी में बंदरों के आतंक से पिछले कई महीनों से ग्रामीण  परेशान हो रहे थे बंदरों ने इतना आतंक मचा रखा था कि बच्चे ,बूढ़े, जवान सभी को अपना निशाना बना रहे थे।पिछले दो-तीन महीनों में दर्जनों ग्रामीणों को बंदरों के काटखाने की घटना सामने आई। सोमवार को उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने मामले की जांच कर मीडिया से रुबरु होते हुए कहा था कि जल्द ही बंदर पकड़ने वालों की टीम बुलाई जा रही है। मंगलवार रात्रि को टीम कस्बे में पहुंची और बुधवार सुबह बंदर पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया गया सुबह जल्दी ही सबसे ज्यादा खतरनाक दिखने वाले दो बंदरों को पकड़ा गया। धीरे-धीरे करके दोपहर तक 10 बंदरों को पकड़कर पिंजरे में डाला गया ऑपरेशन में नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह नगरपालिका ईओ अनिल जोनवालने नगर पालिका द्वारा इसका पूरा जिम्मा उठाया तथा बंदरों को पकड़ने में नगरपालिका द्वारा पूर्ण सहयोग किया। 10 बंदरों के पकड़े जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिली ग्रामीणों की माने तो अब माहौल शांतिपूर्ण है। सभी बंदरों को पिंजरे में डालकर जयपुर गलताजी में छोड़ा जाएगा।