Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेलकूद प्रतियोगिताओ में सरकारी स्कूलों के छात्रों का दबदबा

खबर - पवन शर्मा
कुलोठ कलां गांव के छात्रों ने लहराया परचम 
प्रदर्शन को बदौलत खेलेंगे राज्य की टीम में 
कुश्ती व कबड्डी में राज्य स्तर पर करेगें गांव का नाम रोशन
सूरजगढ़ । प्रतिभा किसी संसाधन व परिवेश की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभाएं अपने मेहनत व लगन के कारण अपना मुकाम हासिल करती है कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कुलोठ कलां गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल के छात्रों ने जिन्होंने कड़ी मेहनत और परिश्रम के खेलो में सफलता हासिल करते हुए राज्य स्तरीय टीम में चयनित होकर विधालय ही नहीं अपितु पुरे उपखंड का नाम रोशन किया है। शारीरिक शिक्षक विजय सिंह ने बताया की विधालय के विधार्थियो ने 62वीं जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर पहचान बनाई है। विजय सिंह ने बताया कि स्कूल के पीयुष कुमार का 55 किग्रा. वर्ग में कुश्ती में राज्य स्तर पर चयन हुआ है जो 17 सितंबर से 20 सितंबर तक रींगस में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में 14 वर्षीय में दीपक कुमार व 17 वर्षीय में समीर खोखर, सूरज व सोमवीर का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। दीपक जैसलमेर व समीर, सूरज व सोमवीर जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगें। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।