खबर - लक्की अग्रवाल
नानी बाई रो मायरो कथा व दुर्गा पूजा महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीमाधोपुर। जय मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति श्रीमाधोपुर के तत्वावधान में दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव के तहत कस्बे के कानूनगों बाड़े में चल रही नानी बाई रो मायरो कथा में सोमवार को नरसी भक्ति का सजीव वर्णन किया गया। समिति अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं महामंत्री बजरंगलाल अमरसरिया के अनुसार कथा वाचक बालव्यास कृष्ण प्रिया मानसी ने कथा के दौरान बताया कि नरसी जी सूरदासों के साथ टूटी-फूटी गाडी व टोपी-लंगोटी लेकर अंजार नगर के लिए निकल पड़ते हैं। इस पर सभी ग्रामवासी उनकी हंसी उ?ाते हैं। उनकी गाडी जंगल में टूट जाती है। ठाकुर जी नरसी की करुण पुकार सुनकर खुद बढ़ई बनकर आते हैं व गाडी सुधारते हैं। सभी पल भर में अंजार पहुंच जाते हैं। इस दौरान कथावाचिका मानसी के द्वारा गा?ी में बिठाले रे बाबा.. भजन प्रस्तुति पर लोग भाव विभोर हो गए। इसी प्रकार डॉ. अंबेडकर पार्क व हरिजन मोहल्ले में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
नानी बाई रो मायरो कथा व दुर्गा पूजा महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीमाधोपुर। जय मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति श्रीमाधोपुर के तत्वावधान में दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव के तहत कस्बे के कानूनगों बाड़े में चल रही नानी बाई रो मायरो कथा में सोमवार को नरसी भक्ति का सजीव वर्णन किया गया। समिति अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं महामंत्री बजरंगलाल अमरसरिया के अनुसार कथा वाचक बालव्यास कृष्ण प्रिया मानसी ने कथा के दौरान बताया कि नरसी जी सूरदासों के साथ टूटी-फूटी गाडी व टोपी-लंगोटी लेकर अंजार नगर के लिए निकल पड़ते हैं। इस पर सभी ग्रामवासी उनकी हंसी उ?ाते हैं। उनकी गाडी जंगल में टूट जाती है। ठाकुर जी नरसी की करुण पुकार सुनकर खुद बढ़ई बनकर आते हैं व गाडी सुधारते हैं। सभी पल भर में अंजार पहुंच जाते हैं। इस दौरान कथावाचिका मानसी के द्वारा गा?ी में बिठाले रे बाबा.. भजन प्रस्तुति पर लोग भाव विभोर हो गए। इसी प्रकार डॉ. अंबेडकर पार्क व हरिजन मोहल्ले में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।