खबर - जगत जोशी
रावतसर :- स्थानीय यूथ कोंग्रेस व एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने सरकारी
स्कूलों को पी पी पी मोडल पर देने के निर्णय के विरोध में बुधवार को
मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा हैं ।
ज्ञापन में बताया गया हैं कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी सरकारी
स्कूलों को पी पी पी मोड़ पर देने का निर्णय लिया जिसके कारण बी एड कर रहे
लाखो युवाओ का भविष्य अंधकार में हो जाएगा । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से
सरकार को उक्त फैसला वापस लेने की मांग की हैं । युवाओ ने ज्ञापन में फैसला
वापस नही लेने पर मजबूरन आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा । इस मौके पर यूथ के
जितेंद्र गोयल,अंकित ज्याणी,विकास जोशी,सरजीत खोथ,मनीष माहर, संजीव भादू,
अनिल भिड़ासरा,कुलदीप कुमार, योगेश कुलड़िया,परविंदर भिड़ासरा, राहुल सहारण,
मुकेश मॉयल सहित अनेको कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे ।