Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिसने पहले दिन ज्ञापन लिया उसी ने दूसरे दिन थमाया नोटिस

खबर - लक्की अग्रवाल
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का धरना का मामला
श्रीमाधोपुर।
आंगनवाडी कार्यकर्ता शुक्रवार को १५ वें दिन भी धरना पर रही वही महिला प्रयवेक्षक किरण मीणा ने धरना स्थल पर आकर कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस थमाया है। कार्यकर्ताओ का आरोप है कि कार्यकर्ता पहले सूचना देकर हडताल पर आयी है व  केन्द्र पर आशा सहयोगिनी काम कर रही है फिर हमें नोटिस देने का कक्या ओचित्य है। एक दिन पहले ही १४ सितम्बर को धरना स्थल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने महिला प्रयवेक्षक को ज्ञापन देकर सरकार तक मांग पहुंचाने का आग्रह किया था उन्ही द्वारा अगले ही दिन बैक डेट का नोटिस थमाने पर कार्यकर्ताओ ने नराजगी जाहिर की है। वहीं मीणा का कहना है कि जिसदिन केन्द्र की जांच की उस दिन जो कार्यकर्ता केन्द्र पर नही मिली उनको उसी तारीख का नोटिस जारी किया गया है। कुछ कार्यकताओ ने आरोप यह भी लगाया कि हमें १२ सितम्बर की तारीख का नोटिस दिया गया है जबकि उस दिन प्रयवेक्षक दीदी किसानो के लगाये जाम के चक्कर में जयपुर ही अटकी हुई थी तो केन्द्र का निरिक्षण कैसे किया। उन्होने यह भी कहा कि कार्यकर्ता जिन महिला प्रयवेक्षक से सहयोग की आशा करती है वे ही हताश करेगी तो हमारा क्या होगा। कार्यकर्ताओ ने हुंकार भरी है कि जब तक मांगे नही जाएगीं तक तक धरना जारी रहेगा।