Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बुराई के प्रतीक रावण का फूंका पुतला, लगा दशहरा मेला

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
विजयादशमी पर्व पर शनिवार को बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन कस्बे के दशहरा मेला समिति के तत्वावधान में शाम को कचियागढ़ स्टेडियम में किया गया। रावण के ५१ फीट के पुतले के साथ कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलों का भी दहन किया गया। दहन से पूर्व पंजाबी मंदिर से भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न सजीव झांकीयां एवं डांडिया नृत्य व आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इस शोभा यात्रा को देखने के लिए कस्बे के व आसपास के क्षेत्रो के हजारों लोग उमड़ पड़े। मेले में रंगीन आतिशबाजी को देखकर लोग रोमांचित हो गए। इसी कंचनपुर में भी दहशरा मेले में काफी भीड़ रही तथा रावण के पुतले का दहन किया गया।