खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । लोटिया गांव
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ
भाई पटेल की जयंती मनाई गई। व्याख्याता विकास कुमार की अध्यक्षता में
आयोजित हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक संजय शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई
पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश की अखंडता व एकता के लिए उनके
द्वारा किये गए कार्यो से विधार्थियो को रूबरू कराया। कार्यक्रम के दौरान
विधार्थियो देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जगदेव सिंह खरड़िया ने किया। इस मौके पर
प्रेमसुख ,रोहिताश भाम्बू ,भानीराम ,संदीप सहित अन्य लोग मौजूद थे।