Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बॉलीवुड व रॉयलवूड के फिल्मकार से मीले सुरेश मीणा किशोरपुरा

खबर - विकास कनवा
फिल्म जयराम दादरसी के प्रोड़यूसर एक्टर अभिनेत्री से मुलाकात 
राजस्थानी फिल्म त्यवसाय पर किया चिंतन
उदयपुरवाटी राजधानी जयपुर स्थित ओम गार्डन में कार्यक्रम में मीणा समाज के जिलाध्यक्ष व प्रदेश के आदिवासी मीणा सुरेश मीणा किशोरपुरा ने मशहूर रायलवूड फिल्म इंडस्ट्रीज के कॉमेडी किंग स्टार टेक्टर पंया सेपट (दिपक) से मुलाकात कर एक मंच पर सांझा किया। कार्यक्रम के समारोह में जयराम दादरसी के निर्देशक व निर्माता प्रभु दयाल झरवाल, अभिनेता माणिक अभिनेता विलियन अशोक बाबा रामदेव अभिनेत्री मीनाक्षी, गिराज ,सुनील कुमावत, राजेश सहित फिल्म के शूटिंग कलाकारों से मारवाड़ी राजधानी फिल्मों के गिरते स्तर पर चिंतन प्रकट करते हुए इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।