Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बूंदी में विशाल निःशुल्क नेत्र जांच व आपरेशन शिविर में 275 रोगी हुए लाभान्वित

खबर - जीतेन्द्र वर्मा
बूंदी। शहर के खोजा गेट रोड स्थित अग्रवाल आई एण्ड स्किन हॉस्पिटल व हेल्प इन रिस्क हीर संस्थान बूंदी द्वारा एक विशाल निःशुल्क नेत्र जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में संस्थान के मुख्य नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन डॉक्टर संजय गुप्ता रोगियों को प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक अत्याधुनिक उपकरणों से जांच कर निशुल्क परामर्श दिया। नेत्र जाँच परामर्श शिविर से पूर्व राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में डॉ संजय गुप्ता का व्याख्यान रहा जिसमे आँखों की देखभाल  सामान्य रोग उनसे बचाव  कंप्यूटर विजन सिंड्रोम आदि विषयों पर विस्तार से वार्ता हुई। छात्राओं से आँखों की सामान्य जानकारी व बचाव पर प्रश्नोत्तरी हुई जिनके विस्तार पूर्वक जवाब डॉ संजय गुप्ता व वरिष्ठ नेत्र रोग सहायक वसीम पठान ने दिए । शिविर प्रभारी संजय खान ने बताया की शिविर में 25 रोगियों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए पंजीयन किया गया । इस शिविर में चयनित मोतियाबिंद रोगियों के आपरेशन विश्व की सर्वश्रेष्ठ अमेरिकन फेको मशीन सोवेरियन कॉम्पैक्ट व्हाइट स्टार द्वारा बिना इंजेक्शन,बिना टाँके,बिना पट्टी एवम बिना दर्द के टोपिकल फेको पद्धति से किये जायेंगे। वरिष्ठ नेत्र रोग सहायक वसीम पठान ने बताया की ने बताया की शिविर में मोतियाबिंद के 95 रोगी,कालापानी के 20 ,नासूर के 18, नाखूना के 30 ,आँख की एलर्जी के, 30 दृष्टि दोष के 34 ,परदे की बीमारी के 25, ड्राई आई के 23 ,रोगियों को परामर्श दिया ।शिविर के इस अवसर पर मोतियाबिंद रोग के बचाव व उपचार पर एक संगोष्टी का आयोजन भी किया गया। जिसमे डॉ संजय गुप्ता ने बताया की फेको पद्धति के आने के पश्चत नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति कारी परिवर्तन हुआ है जिससे मोतियाबिंद आपरेशन के परिणाम सबसे सुरक्षित व बेहतर हो गए है इस पद्धतिःमें मोतियाबिंद को कम ऊर्जा व सुगमता से काटा जाता है जिससे पुतली की कोशिकाओं को बहुत ही कम नुकसान पहुचता है व उसकी पारदर्शिता बनी रहती है और रोगी को अगले दिन ही बेहतर रौशनी मिल जाती है। निःशुल्क कैंप के दौरान प्राचार्य पी के सालोदिया ,डॉ श्रुति अग्रवाल , विनोद कुमार मीणा , सत्यप्रकाश , रामेश्वर प्रसाद गुप्ता , डी पी त्रिपाठी , वीरम देव  हीर संसथान के सचिव शरीफ खान ,सदस्य रवि  सुमन , इस्तिफाक गौरी , हेमन्त वैष्णव, तनवीर हसन , आदिल अगवान आदि उपस्थित रहे ।