Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधानमंत्री के साथ बिताया एक एक पलअविस्मरणीय–पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -इनदिनों शेखावाटी के झुंझुनू जिले की  खेतड़ी विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होने लगा है क्योंकि  पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर के फिलिपिन्स दौरे से वापसी आगमन पर रविवार को बबाई स्थित झुन्झुनू जिला बोर्डर पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियो व कार्यकर्ताओ ने दाताराम गुर्जर का अभिनंदन किया। कार्यकर्ता भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। गुर्जर फिलिपिन्स में एसियान 50 के अवसर पर आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात खेतड़ी पहुंचे थे। इस सम्मेलन में मुख्यअतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थे। गुर्जर व उनके साथ आए सुभाष यादव को बोर्डर से खुली जीप में सैकड़ो वाहनो के काफिले के साथ जूलूस के रुप में लाया गयापूर्व विधायक ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।  उनका बबाई कस्बे में,पपुरना,करमाड़ी,खेतड़ी ,निजामपुर मोड़,खरखड़ा मोड़,खरखड़ा, जसरापुर,तातीजा सहित एक दर्जन से अधिक स्थानो पर स्वागत द्वार लगा कर व माल्यार्पण कर व साफा पहना कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रधान मनीषा गुर्जर,पालिकाध्यक्ष उमरावसिंह कुमावत,सरपंच फोरम के अध्यक्ष छोटूराम जांगिड़,सरदारसिंह फागना,रामवतार झाझडिय़ा, सुभाष मान, विक्रम बांशियाल,राजेन्द्रसिंह गुर्जर,किशोरीलाल सुरोलिया,पवन दाधिच,बबलू अवाना,शिवकुमार जेवरिया,डा.पारस वर्मा,धर्मा पहलवान,प्रमोद स्वामी,गिरवर सिंह निर्वाण,मालाराम बांकोटी,सहीराम चारावास,सीताराम गुप्ता,पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़,पार्षद मोहनलाल नायक सहित सैकड़ो जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद थे।इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बिताया एक एक पल अविस्मरणीय है।उनके साथ बिताए समय के अनुसार वह बड़े व्यक्तित्व के धनी है। हमारा देश विकास की एक नई राह पर आगे बढ़ रहा है।