खबर - हर्ष स्वामी / सुरेंद्र डैला
बुहाना. भ्रष्टाचार निरोधक दल की टीम ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के घसेड़ा फीडर में कार्यरत जेईएन रविन्द्र कुमार को रिश्वत की राशि लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जेईएन के कब्जे से रिश्वत की आठ हजार रूपये की राशि बरामद की गई है। राशि बिजली का कनेक् शन बदलने के एवज में ली गई थी। भ्रष्टाचार निरोधक दल के सीआई हवा सिंह, करतार सिंह ने बताया कि मेघपुर पांथरौली गांव निवासी प्रमोद कुमार ने कृषि कुंए का कनेक् शन बदलवाने के लिए जेईएन रविन्द्र कुमार से बात की। रविन्द्र कुमारने कनेक् शन बदलने के बदले में बीस हजार की रिश्वत मांगी थी। दस हजार रूपये में सौदा तय हुआ। प्रमोद कुमार ने एसीबी को मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन करने के लिए जेईएन रविन्द्र कुमार ने सोमवार को दो हजार रूपये ले लिए। मंगलवार को टीम ने प्रमोद कुमार को आठ हजार रूपये और देकर भेजे। प्रमोद कुमार ने जेईएन कार्यालय बुहाना में आठ हजार रूपये रिश्वत के ले लिए। रिश्वत लेते ही एसीबी की टीम ने छापेमारी करके उसेगिरफ्तार करके उसके कब्जे से आठ हजार रूपये की राशि बरामद कर ली। जेंईएन को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।