खबर - पवन शर्मा
कोंग्रेसी विधायक ओला के अभिनंदन कार्यक्रम में स्थानीय विधायक पर वक्ताओं ने किये कटाछ
सूरजगढ़ ।
विधानसभा क्षेत्र के खांदवा गांव में तीन दिन पूर्व हुए झुंझुनू से
कांग्रेसी विधायक विजेंद्र ओला के अभिनंदन कार्यक्रम के बाद विधानसभा
क्षेत्र में कांग्रेस में भूचाल सा गया है। कार्यक्रम के बाद एक बार फिर
कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर जनता के सामने आ गई है। कार्य्रकम के दौरान
जहां वक्ताओं ने विधायक ब्रजेंद्र ओला की मौजूदगी में ही स्थानीय कांग्रेसी
विधायक पर जमकर कटाछ किये थे ऐसे में स्थानीय विधायक के समर्थको में काफी
नाराजगी दिखाई दे रही है। खुद विधायक श्रवण कुमार भी अब इस मामले पर जमकर
विरोधियो पर निशाना साध रहे है। विधायक श्रवण कुमार ने झुंझुनू विधायक के
खिलाफ तो बयानबाजी से परहेज किया लेकिन अन्य वक्ताओं पर जरूर तीखे प्रहार
जरूर कर रहे है। विधायक श्रवण कुमार ने कहा की मै पदमश्री सांसद दिवंगत
शीशराम ओला का पूरा सम्मान करता हूँ विजेंद्र ओला भी उस महान नेता के महान
पुत्र है। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है।
ऐसे आयोजन करने से पार्टी का कभी भला नहीं हो सकता। विधायक श्रवण कुमार ने
अपने विरोधी समझे जाने वाले कर्मवीर यादव पर भी संगीन आरोप लगाए है। विधायक
ने कर्मवीर यादव पर लोगो को गुमराह कर चुनावों में टिकटे दिलाने ,नौकरी
दिलाने के नाम पर रूपये ऐंठने तक आरोप लगाए है।
लोकसभा चुनावों में भी ठोकेंगे ताल
विधायक
श्रवण कुमार ने कहा की जिले में उन्हें जनता से पूरा प्यार और सहयोग मिल
रहा है ऐसे में वे जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान करते है। विधायक ने कहा
की विधानसभा चुनावों के बाद होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी टिकट देगी
तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है वो उन्हें जीताकर
लोकसभा में जरूर भेजेगी।