खबर - जितेश सोनी
चूरू। श्रीश्याम सेवा समिति श्याम परिवार के 8 वें वार्षिकोत्सव पर भाईजी चैक स्थित बालाजी प्लाॅट्स में विशाल अखण्ड ज्योतपाठ में श्रीश्याम भक्तों ने ज्योत जलाकार श्रीश्याम बाबा को रिझाया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने फुलों से श्रीश्याम बाबा का दरबार सजाया गया। ज्योत पाठ में पंकज चोटिया व पं.कमल हारित ने समाजसेवी सुशील बजाज,विमल नवहाल, पवन कुमार काछवाल, रमेश महर्षि आदि यजमानों को ज्योत पाठ में पूजा अर्चना करवाई। पाठ में कोलकाता के विनोद शर्मा व मेहुल शर्मा ने गौरी नन्दन थारों है, अभिनन्दन, करे श्याम परिवार आयेगा, आयेगा लिले घोड़े पर चढके श्याम प्यारा आयेगा व यह बड़ा दयालु है आदि भजनों की स्वर गंगा बहाई। पाठ में कोलकाता के डांस ग्रुप नृत्य नाटिका ने शिव पूजा, भीम से विवाह प्रार्थना, भीम विवाह वैराग्य गीत, श्रीश्याम जन्मोत्सव, बर्बरीक अहलावती शिवपूजन, लीले घोड़े पर सवार, श्याम का शिशदान आदि झांकियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। पाठ में गायक कलाकारों व नृत्य नाटिका के कलाकारों को समिति के सदस्यों ने दूपट्टा ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणावां ने पाठ में श्रीश्याम प्रभु की पुजा अर्चना की। पाठ के दौरान समिति पवन कुमार डीडवानियां ने मंत्री रिणवां को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। देवस्थान मंत्री रिणवां ने मेहुल शर्मा, विनोद शर्मा व आपणी पाठशाला के सहयोग के लिए सिपाही धर्मपाल व पवन शर्मा आदि का भी अभिनन्दन किया गया। संचालन कैलाश नवहाल ने किया।
चूरू। श्रीश्याम सेवा समिति श्याम परिवार के 8 वें वार्षिकोत्सव पर भाईजी चैक स्थित बालाजी प्लाॅट्स में विशाल अखण्ड ज्योतपाठ में श्रीश्याम भक्तों ने ज्योत जलाकार श्रीश्याम बाबा को रिझाया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने फुलों से श्रीश्याम बाबा का दरबार सजाया गया। ज्योत पाठ में पंकज चोटिया व पं.कमल हारित ने समाजसेवी सुशील बजाज,विमल नवहाल, पवन कुमार काछवाल, रमेश महर्षि आदि यजमानों को ज्योत पाठ में पूजा अर्चना करवाई। पाठ में कोलकाता के विनोद शर्मा व मेहुल शर्मा ने गौरी नन्दन थारों है, अभिनन्दन, करे श्याम परिवार आयेगा, आयेगा लिले घोड़े पर चढके श्याम प्यारा आयेगा व यह बड़ा दयालु है आदि भजनों की स्वर गंगा बहाई। पाठ में कोलकाता के डांस ग्रुप नृत्य नाटिका ने शिव पूजा, भीम से विवाह प्रार्थना, भीम विवाह वैराग्य गीत, श्रीश्याम जन्मोत्सव, बर्बरीक अहलावती शिवपूजन, लीले घोड़े पर सवार, श्याम का शिशदान आदि झांकियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। पाठ में गायक कलाकारों व नृत्य नाटिका के कलाकारों को समिति के सदस्यों ने दूपट्टा ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणावां ने पाठ में श्रीश्याम प्रभु की पुजा अर्चना की। पाठ के दौरान समिति पवन कुमार डीडवानियां ने मंत्री रिणवां को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। देवस्थान मंत्री रिणवां ने मेहुल शर्मा, विनोद शर्मा व आपणी पाठशाला के सहयोग के लिए सिपाही धर्मपाल व पवन शर्मा आदि का भी अभिनन्दन किया गया। संचालन कैलाश नवहाल ने किया।