खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 7 शराबियों को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि मोनू सोनी और मनोहर सोनी कोलिहान नगर में शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे। सुनील कुमार राजपूत निवासी पपुरना सीताराम कुमावत निवासी खेतड़ी नागर मल यादव निवासी नाथा का नांगल तीनों शराब पीकर धोबी घाट के आसपास उत्पात मचा रहे थे तीनों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया वही हवलदार सिंह राजपूत निवासी पपुरना प्रदीप सिंह सैनी निवासी निजामपुर मोड शराब पीकर घूम रहे थे इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
खेतड़ी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 7 शराबियों को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि मोनू सोनी और मनोहर सोनी कोलिहान नगर में शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे। सुनील कुमार राजपूत निवासी पपुरना सीताराम कुमावत निवासी खेतड़ी नागर मल यादव निवासी नाथा का नांगल तीनों शराब पीकर धोबी घाट के आसपास उत्पात मचा रहे थे तीनों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया वही हवलदार सिंह राजपूत निवासी पपुरना प्रदीप सिंह सैनी निवासी निजामपुर मोड शराब पीकर घूम रहे थे इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।