खबर - सुरेंद्र डैला
हालत गम्भीर होने पर झुंझुनू किया रेफर
हालत गम्भीर होने पर झुंझुनू किया रेफर
बुहाना। उपखंड के कुहाडवास गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से
एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गॉड वास गांव के पास सड़क किनारे
खड़े व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हुई सड़क हादसे में सागवान
निवासी महेंद्र पुत्र खेताराम जांगिड़ घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहा था
उसी समय रास्ते से गुजर रहे डॉक्टर आकाश ने घायल को संभाला और अपनी गाड़ी
बुहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर युवक की हालत गंभीर
होने पर झुंझुनू रैफर कर दिया गया।