Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध वसूली के लिए व्यापारियों में आतंक का पर्याय बना आरोपी गिरफ्तार

खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना के प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप के साथ मारपीट मामले में किया गिरफ्तार 
फिरौती नहीं देने पर गैंग बनाकर की मारपीट 
गैंग का मास्टरमाइंड जितेंद्र गुर्जर उर्फ गोलिया को किया गिरफ्तार
आरोपी चोरी, लूट व मारपीट की घटनाओं का वांछित अपराधी
हरियाणा व राजस्थान की विभिन्न पुलिस थाने में 15 मामले दर्ज
खेतड़ीनगर। व्यापारियों में अवैध वसूली को लेकर आतंक का पर्याय बन चुका हरियाणा का जितेंद्र गुर्जर उर्फ गोल्या को खेतड़ीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार खेतड़ीनगर थाने के निवासी व सिंघाना का व्यापारी प्रदीप जिंदल अपनी दुकान से लौट रहा था रास्ते में भैरो घाटी के पास अचानक आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया था जिससे व्यापारी गंभीर घायल हुआ था इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए पुलिस ने कई बार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। तीन आरोपियों को पकड़ा भी लेकिन मास्टर माइंड जितेंद्र गुर्जर पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी नौरंगाबाद जाटान थाना सदर चरखी दादरी करीब चार महीने तक फरार रहा। आखिरकार भिवानी दादरी पुलिस ने 3 दिन पहले उस को गिरफ्तार किया। जहां पुलिस ने उसको प्रोडक्शन वारंट पर लाकर के पूछताछ कर रही है। 
जिस पर पहले भी 15 मामले लूट डकैती चोरी व अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं जिसमें चूरू में भी कई मामले दर्ज हैं पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र वीरेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपी जितेंद्र के अन्य साथी भी फरार चल रहे थे जिसमें कुछ गिरफ्तारी हो चुकी है खेत्री नगर व्यापारियों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल था जिससे व्यापारी भय के कारण घर से निकल भी नहीं पा रहे थे  अब आरोपी को पकड़ने से व्यापारियों में शांति का माहौल  बन गया है कई मामले आरोपी से पूछताछ की जाएगी जिस से कई मामले और भी खुलने की संभावना है