नवलगढ़ -आज
भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला झुंझुनू की जिला कार्यसमिति की बैठक मिठुका
धर्मशाला बावड़ी गेट नवलगढ़ में हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद
चौपडा ने की , मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यालय
प्रभारी अजय चाहर रहे , मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामन्त्री सीताराम
वर्मा थे , विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण , सहवर्त
सदस्य ईश्वरलाल पारीक और पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा रहे ।
कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए विनोद चौपड़ा ने बताया प्रदेश नेतृत्व ने
ओबीसी मोर्चा को प्रत्येक बूथ पर नए सदस्य जोड़ने का कार्य सौपा है । इसके
अंतर्गत हमने तय किया है की अब आने वाले दस दिनों में मोर्चा पूरे झुंझुनू
जिले में तीस हजार सदस्य बनायेगा और पार्टी को मजबूत करेगा । कार्यकर्ताओ
को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश महामन्त्री
सीताराम वर्मा ने पदाधिकारियो का आहवाहन किया की अब समय आ गया की हम हमारी
श्रेष्ठता सिद्ध करे और अधिक से अधिक सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूती प्रदान
करते हुए ओबीसी मोर्चा को एक अलग पहचान देवे । विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता
ओमेन्द्र चारण ने कहा हर कार्यकर्ता को सीख लेनी चाहिए जनसंघ के भाजपाइयों
से जिन्होंने उस समय यज्ञ में आहुति दी जिसी का यह फल है कि भाजपा आज विश्व
की सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए हमे उनके जीवन को पार्टी के विचारो को अपने
जीवन में उतारना चाहिए । विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व मण्डल अध्यक्ष
योगेन्द्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओ से कहा पार्टी के लिए सबसे बड़ा कार्यकर्ता
वो है जो बूथ पर बैठा है और पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहा है आवश्यकता
है उस कार्यकर्ता को सम्भालने की । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ओबीसी
मोर्चा प्रदेश कार्यालय प्रभारी अजय चाहर ने बताया की किस तरह प्रदेश भर
में मोर्चा दस दिनों के लिए यह अभियान चला रहा है और किस प्रकार झुंझुनू
जिले में इस अभियान को सफल बनाना है । बैठक में जिला मंत्री प्रवीण यादव को
सदस्यता अभियान जिला प्रभारी नियुक्त किया गया । बैठक के अंत में बीसूका
उपाध्यक्ष रहे स्व दिगम्बर सिंह और जनसंघ के नेता रहे राधेश्याम खाण्डल को
सभी कार्यकर्ताओ ने दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की ।
कार्यक्रम का सञ्चालन जिला महामन्त्री बीरबल भार्गव ने किया । बैठक में
ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भंवरसिंह चौहान , जिला मंत्री रंगलाल स्वामी ,
जिला मंत्री किरण कंवर , निर्मला देवी , जिला मंत्री बंसीधर सैनी ,
कार्यालय मंत्री प्रकाश सैनी , नवलगढ़ मण्डल अध्यक्ष भानुप्रकाश छापोला ,
बसावा मण्डल अध्यक्ष कैलाश कुमावत , चेलासी मण्डल महामन्त्री विष्णु सैनी ,
विनीत कुमावत सहित जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News