Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया- ओला

खबर - सुरेंद्र डैला /हर्ष स्वामी  
बुहाना। झुंझुनूं विधायक पूर्व मंत्री बृजेंद्र ओला का रविवार को बुहाना  पंचायत समिति के खांदवा गांव मेंअभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश बोहरा ने  ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ राजबाला, जिला प्रमुख सुमन रायला, सुनीता धत्तरवाल व महेंद्र झाझड़िया थे। विधायक ओला ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। ओला ने कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर जनता से छलावा किया है। उन्होंने कांग्रेस को गरीब किसानों की पार्टी बताते बताते हुए कहा कि कांग्रेसराज में जनता के लिए अनेक काम हुए है। भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया है या उनमें कटौती करने का काम किया है। इससे पूर्व विधायक ओला का ग्रामीणों ने शॉल ओढाकर एंव माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कांग्रेस के अभिनंदन समारोह में कई नेताओं ने के बाद स्थानीय कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार की उपस्थिति नहीं होने पर झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला ने चुप्पी साधे हुए कहा मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता। हालांकि इस नागरिक अभिनंदन के बाद कांग्रेस के बने हुए दो गुट को लेकर ग्रामीणों में चर्चा रही। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओला परिवार का सदस्य इस विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेगा जो जनता से 5 साल मांग रहे हैं वह लोकसभा के लिए मांग रहा हूं। इस मौके पर वीरेंद्र यादव, ओमप्रकाश बोहरा, रामचंद्र बोहरा, गिरवर सिंह , सत्यवीर, वीरेंद्र राव, रामस्वरूप सतपाल खान, सिंघाना पूर्व सरपंच ओम प्रकाश गुप्ता समेत अनेक कांग्रेस नेता थे, सभा का आयोजन सुभाष खांदवा, विनोद सांगवान, राजेंद्र राव, रामानंद यादव और उनके साथियों ने किया था।
कांग्रेस मैं रहूंगा लेकिन जनता की भावनाओं के साथ आत्मघात नहीं करूंगा- कर्मवीर यादव
खांदवा में हुए नागरिक अभिनंदन कर्मवीर यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा कांग्रेस में रहा हूं और कांग्रेस का साथ दिया है लेकिन अगर चुनावो में टिकट नही मिलती है तो लोगों की भावनाओं के साथ आत्मघात नहीं होने दूंगा।जैसी जनता चाहती है वैसा ही करुंगा। कर्मवीर यादव ने विधायक व सांसद पर भी तंज कसते हुए कहा कि जुट व झूठ तरह की दो गाड़ी चल रही है झूठ की गाड़ी सांसद चला रही है जो दिल्ली से सीधे उदयपुरवाटी जाती है तथा पचेरी के पहाड़ को विधायक व सांसद ने लूट खाया है वर्तमान सरकार में सिर्फ क्राइम बढ़ा है।