खबर - जयंत खत्री
खेतड़ी -कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में रविवार कोविश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल विश्व जन कल्याण समिति के तत्वाधान मेंराग कोठारी तथा शरद कोठारी की 2 नवंबर 1992 को शहीद होने पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसीपी दिल्ली पुलिस के महेश ठोलिया तथा अध्यक्ष विश्व जन कल्याण के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण मिशन के महाराज अनंत आत्मानंद तथा कार्यक्रम के संयोजक विष्णु शर्मा बजरंग दल ने सर्वप्रथम दोनों शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।कैंप में छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश शर्मा तथा संयुक्त सचिव प्रशांत वर्माबजरंग दल के रामनिवास राव डिप्टी बेनीवाल प्रमोद शास्त्री नवीन, सरजीत, गजेंद्र, देवेंद्र सेन ने सहयोग प्रदान किया जयपुर के दुर्लभजी हॉस्पिटल कि डॉक्टर मेघा विनोद शर्मा अमित अशोक सैनी ने रक्त संग्रहण कियाशिविर के दौरानमहेश ठोलिया ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर जनहित के लिए बहुत काम आते हैं दो बूंद रक्त से किसी की जान बच सकती है अक्सरएक्सीडेंट जैसी दुर्घटना होने पर रक्त की जरूरत पड़ती हैतब ऐसे शिविर में दान किया हुआ रक्त हमेशा लोगों को सहायता प्रदान करता है।
खेतड़ी -कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में रविवार कोविश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल विश्व जन कल्याण समिति के तत्वाधान मेंराग कोठारी तथा शरद कोठारी की 2 नवंबर 1992 को शहीद होने पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसीपी दिल्ली पुलिस के महेश ठोलिया तथा अध्यक्ष विश्व जन कल्याण के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण मिशन के महाराज अनंत आत्मानंद तथा कार्यक्रम के संयोजक विष्णु शर्मा बजरंग दल ने सर्वप्रथम दोनों शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।कैंप में छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश शर्मा तथा संयुक्त सचिव प्रशांत वर्माबजरंग दल के रामनिवास राव डिप्टी बेनीवाल प्रमोद शास्त्री नवीन, सरजीत, गजेंद्र, देवेंद्र सेन ने सहयोग प्रदान किया जयपुर के दुर्लभजी हॉस्पिटल कि डॉक्टर मेघा विनोद शर्मा अमित अशोक सैनी ने रक्त संग्रहण कियाशिविर के दौरानमहेश ठोलिया ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर जनहित के लिए बहुत काम आते हैं दो बूंद रक्त से किसी की जान बच सकती है अक्सरएक्सीडेंट जैसी दुर्घटना होने पर रक्त की जरूरत पड़ती हैतब ऐसे शिविर में दान किया हुआ रक्त हमेशा लोगों को सहायता प्रदान करता है।