Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिसाऊ मे एम्बुलेन्स सेवा देरी से पहुंचने से एक माह कि बच्ची कि गई जान

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-.
..बिसाऊ शनिवार  रात्री को जटिया अस्पताल मे वाड्र सं.4 के तब्सुम पत्नि मो.जाविद की एक माह की बच्ची अचानक बीमार होने से कस्बे के जटिया अस्पताल मे रात्री 9 बजे डा.वेदप्रकाश शर्मा  को उपचार के लिए दिखाया तो जटिया अस्पताल मे बच्चो का डाक्टर नही होने से बच्चाी को चूरू के लिए रैफर कर दिया। मरीज को लेजाने के लिए 104 एम्बुलेन्स जो अस्पताल मे ही उपलब्ध थी डाक्टर ने उसमे जाने को कहा लेकिन 104 व 108 का कन्ट्रोल रूम जयपुर मे इसकी अनुमति चाही तो उन्होने आइडी भेजने मे लगभग 40 मिनिट की दरी कर दी। आनन फानन मे एम्बुलेन्स से चूरू अस्पताल मे उपचार चालू होगया था लेकिन 10-15 मिनिट मे ही वह चलबसी। परिजनो ने कहा कि ऐसी लापरवाही के चलते जिला कलेक्टर झुझुनूं को इस की शिकायत  करेगे। मरीज के साथ इस्माइल तंवर,मो.उमर,असलम कुरैशी ,आबीद तंवर,अब्दुल कलाम,सिकन्दर छीप्पा व अन्य लोग उपस्थित थे।