खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के सयुक्त तत्वाधान में हुतात्मा दिवस के
उपलक्ष में संकल्प संस्थान में रक्तदान शिविर आज सोमवार को आयोजित होगा।
बजरंगदल के प्रखंड सयोंजक आकाश स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया की
अयोध्या में कार सेवको के शहीद होने की याद में मनाये जा रहे हुतात्मा दिवस
पर संकल्प आईटीआई में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है। शिविर में एसएमएस
अस्पताल जयपुर की ब्लड बैंक की टीम के द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा।
स्वामी ने युवाओ से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर
को सफल बनाने की अपील की है। शिविर सुबह दस बजे से प्रारंभ होगा।