Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बैंक का एटीएम बना चोरो का निशाना

खबर - जीतेन्द्र वर्मा
महज 10 मिनट में ही एटीएम मशीन उखाड़ ले गए चोर
आधा दर्जन बताई जा रही चोरो की संख्या
4.5 लाख रूपये कि राशि थी बैंक एटीएम में
बून्दी ।शहर के नैनवा रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को देर रात 1ः10 बजे चोरों ने अपना निशाना बनाया। एटीएम में घुसे आधा दर्जन लोग एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गये। सुबह 5ः00 बजे चौकीदार के आने पर घटना का पता लगा। चौकिदार ने बैंक अधिकारियों को उक्त घटना कि जानकारी दी। बैंक अधिकारी के अनुसार एटीएम में लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये थे। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ,पुलिस उपाधीक्षक समन्दर सिंह ,कोतवाली व सदर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के अनुसार पुलिस ने चोरो की तलाश शुरू कर दी है। सबसे बडी बात यह है कि एटीएम शहर के व्यस्तम ईलाके में स्थिति है जहाँ पर रात भर लोगो की आव जाही रहती है एटीएम उखाड़ कर ले जाने की ये जिले कि पहली घटना है इस घटना ने पुलिस की गस्त प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है । शहर में कही बैंको के एटीएम स्थित है जहाँ रात्री चौकीदार नही होते । इस घटना ने अन्य एटीएम की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।