Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चल वैजयंती पर चिड़ावा कॉलेज का कब्ज़ा

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी महाविधालय में भामाशाह व समाजसेवी जुगलकिषोर बरासिया की पुण्य स्मृति पर  " सरकार की आर्थिक नीतियॉंँ देश हित में हैं " विषय पर अन्तर-महाविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ागांव के गोमती देवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉं. सुबोध कुमार सेवका थे ,अध्यक्षता महाविधालय के सयुंक्त सचिव डॉ एनएल अरड़ावतिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के  चिड़ावा की सेखसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज की व्याख्याता डॉ सीमा सहल मौजूद थी। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा व अतिथियों ने माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जिले के 14 महाविधालय के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें में चिड़ावा की जीएसएस गर्ल्स पीजी कॉलेज चल वैजयन्ती विजेता रही। कॉलेज कि प्रतिभागी, छात्रा पूजा शर्मा ने प्रथम, ज्ञानसिंधु गर्ल्स कॉंलेज चिड़ावा कि प्रतिभागी छात्रा स्मिता जांगिड ने द्वितीय और श्रीमती राजकुमारी पीजी महाविद्यालय मुकन्दगढ़ की छात्रा हर्षिता चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में चावो वीर गर्ल्स कॉलेज बगड़ के मुकेश सैनी ,काकोडा के   रामाकान्त शर्मा और बगड़ के जयप्रकाश गौड़ रहे। कार्यक्रम का संचालन माया जांगिड़ और मधुलता सैनी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रतियोगिता संयोजक विजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।