Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्रामीणों की शिकायत परचिकित्सा विभाग ने करवाया दवाई का छिड़काव

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -
मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग समय-समय पर  अपनी विशेष टीमों के द्वारा  गांव गांव जाकर  दवा का छिड़काव  करवा कर ग्रामीणों को  मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सचेत कर  जागरुक करने में अहम भूमिका निभाता है ।लेकिन  क्षेत्र के लगभग हर गांव में गंदगी का ढेर  आपको देखने को मिल जाएगा  ऐसा ही हाल गांव  काकरिया  में देखने को मिला  जिसकी शिकायत  चिकित्सा विभाग के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर को ग्रामीणों ने की तो छोटे लाल गुर्जर तुरंत  मामले की गंभीरता को समझते हुए  सतर्क हुए  और मौके पर  आर आर टीम भेजकर दवा का छिड़काव करवाया और फोगिंग भी करवाई ।जानकारी के अनुसार खेतड़ी ग्राम काकरिया मे ग्रामीणों ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर को मच्छरो के प्रकोप व नालीयों में दवा का छिडकाव की शिकायत की शिकायत पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शनीवार को आरआरटी टिम भेजकर गन्दे पानी की नालियों में व तालाब मे टेमीफेसवबिटीआई डाली गई व फोगिंग भी की गई टीम मे सुनिल सैनी सुनिता मिणा सुभाष चन्द्र आदि को भेजकर  दवा का छिड़काव करवाया।