खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे में गुरुवार को नगर पालिका साधारण सभा की
बैठक में जनहित के मुद्दों को शामिल नहीं करने को लेकर पार्षदों ने बैठक का
किया बहिष्कार । नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ ने कोरम पूरा करने को लेकर
मनोनीत पार्षदों का साहरा लेकर कोरम पुरा किया। नगर पालिका पार्षदों को
एजेंडा के बारे में सूचना ना देकर व कुछ समय पहले बैठक की सूचना दी जाती
हैं। नगर पालिका पार्षदों ने साधारण सभा की बैठक का किया बहिष्कार।
पार्षदों ने कहा साधारण सभा की बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है
उसको लेकर नगर पालिका पार्षद उखड़ गए। अलग से पार्षदों ने शाकंभरी गेट के
पास नगर पालिका की मीटिंग का बहिष्कार करने को लेकर मीटिंग की गई। मीटिंग का बहिष्कार करने वालों में उप चेयरमैन अमर सिंह मीणा, अजय
तसीड़,दौलत राम सैनी, बाबू बारूदगर, रूडमल सैनी, दर्जनों पार्षद मीटिंग की