Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीएसपी अहमद शरीफ सुपुर्द ए खाक

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ -
नागौर पुलिस उपाधीक्षक अहमद शरीफ को उनके पैतृक गांव सुजानगढ़ में शनिवार को सुपुर्द ए खाक किया गया। शहर के वार्ड नं. 33 कनोई बिल्डिंग के पीछे के निवासी अहमद शरीफ का ह्रदय गति रूक जाने के कारण शुक्रवार रात्री को बीकानेर में इंतकाल हो गया। शनिवार को राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद उनके आवास से जनाजा रवाना हुआ। जिसमें शहर के सैंकड़ों लोगों ने शरीक होकर नम आंखों से दिवंगत शरीफ अहमद को अंतिम विदाई दी। जनाजे के कब्रिस्तान पंहूचने के पश्चात शहर काजी मो. आरीफ के पुत्र मोहम्मद अकरम ने जनाजे की नमाज पढ़ाई।  कब्रिस्तान में नागौर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, विधायक खेमाराम मेघवाल, सुजानगढ़ एएसपी योगेन्द्र फौजदार, पुलिस उपाधीक्षक सुखविन्दरपालसिंह, फतेहपुर पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र मूण्ड, जयपुर कमिश्नरेट में डीएसपी तेजपालसिंह, डीडवाना डीएसपी दीपक यादव, उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया, सीआई दरजाराम, लाडनूं थानाधिकारी भजनलाल, नावां थानाधिकारी खेमाराम बिजारणियां, सहित उपस्थित पुलिस के जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शरीफ अहमद को सलामी दी। पुलिस की सलामी गारद ने दिवंगत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर पिताजी मास्टर मुनाफ अली काजी, राजू, आसिफ अहमद,  अतीक अहमद, सुलेमान काजी, आमीन काजी, मोहम्मद अली काजी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़़, मो. इदरीश गौरी, शाकिर खान बेसवा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री सिराज खान, आरिफ  खान सेठी, असगर खान, जब्बार क्याल, हारुन क्याल, मोहम्मद  खलील, अयूब खान नसवाण,  शहर काजी मोहम्मद आरिफ,  मोहम्मद फारुख व्यापारी, सैयद अली हसन, बशीर खान फौजी, इलियास खान, खालिद गौरी, मोहम्मद मुंशी चौहान, जगदेव बेड़ा सहित अनेक लोगों ने उपस्थित रहकर दिवंगत को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।