खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - उपखंड के कोलिहान
की हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की आवासीय कॉलोनी में एक गाय का बछड़ा बुधवार सुबह
लहूलुहान मिला जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह उठते ही कस्बेवासियों ने देखा तो एक
गाय के बछड़े को कुत्तों ने बुरी तरीके से लहूलुहान कर रखा था गाय के बछड़े की
कुत्तों ने पूछ भी खा ली थी जिसकी सूचना तुरंत मौके पर मौजूद कस्बेवासियों ने
उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु को दी तो वासु ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते
हुए पशु चिकित्सक राकेश कटारिया नगर पालिका ईओ अनिल जोनवाल चालक विजेश और नगर
पालिका के कर्मचारियों को तुरंत मौके भेजा जिस पर उपखंड अधिकारी की पहल पर गाय के
बछड़े का इलाज शुरू हुआ डॉक्टरों की टीम ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर खेतड़ी
के रघुनाथ गोशाला में नगरपालिका के टेंपो टिप्पर में बैठा कर लाया गया जहां उसका
पूर्ण रूप से इलाज कर गौशाला कमेटी के सुपुर्द कर दिया।इस मौके पर आशु सिंह अमित
शर्मा वीरेंद्र सिंहईश्वर पांडे अशोक सिंह शेखावतउपस्थित रहे।उपखंड अधिकारी ने
बताया कि जानकारी मिली थी कि गाय का बछड़ा पहले से बीमार था जिसकी पूंछ भी बीमारी
की वजह से गल चुकी थीजिसको कुत्तों द्वारा लहूलुहान करने की सूचना मिली थी डॉक्टरों
और नगर पालिका की टीम भेजकर गाय के बछड़े का इलाज करवा कर बछड़े को गोशाला में
भिजवा दिया गया है।