Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अमावस्या की वजह से नही हो सकी कुए की खुदाई

खबर - अनिल शर्मा
शिमला  –
ग्राम शिमला निवासी रवित कुमार द्वारा अपने मोसेरे भाई प्रदीप की हत्या का जुर्म कबूल करने तथा उसकी हत्या कर ग्राम के कुए मे डालने की बात कहने पर राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस से रवित कुमार को प्रोडेक्शन वारन्ट पर लिया है। तथा उसकी निशानदेही के बाद कुए को खुदवाने की कवायद ग्रामीणों द्वारा एकत्र राशि से करवाई जा रही है। खुदाई का कार्य बुधवार को आरम्भ किया था। आज शनिवार को ग्यारहवें रोज अमावसया हाने की वजह से खुदाई का कार्य नही हो सका। अब तक कुए की 95 फिट खुदाई हो चुकी है। रविवार को खुदाई का कार्य यथावत जारी रहेगा।