Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीर्थराज लोहागर्ल में होगा सुविधाओं का विस्तार- प्रधान ढाका

विकास कनवा
प्रधान ने लिया विकास कार्यो का जायजा, अधिकारी कर्मचाारी भी रहे मौजूद
नवलगढ़ -प्रधान गजाधर ढाका ने बुधवार को तीर्थस्थल लोहागर्ल में निर्माणाधीन सडक़ समेत अन्य विकास कार्याे का जायजा लिया ।प्रधान ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विकास कार्यो में कोताही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। इस मौके पर प्रधान नेकहा कि लोहागर्ल में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। शीघ्र ही योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस दौँरान उन्होने आम रास्तों में अतिक्रमण कर रास्ता बाधित करने वाले दुकानदारों  समेत अन्य लोगों से भी समझाईश की। जिस पर लोगों ने शीघ्र ही स्वयं ही अतिक्रमण हटाने का भरोसा दिलवाया।उन्होने यहां अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही  अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।  इस मौके पर नवागंतुक विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, लोहागर्ल सरपंच घासीलाल स्वामी, जेजूसर सरपंच दिनेश एचरा, घोड़ीवारा खुर्द सरपंच प्रतिनिधि हेमंत सिंह घोड़ीवारा, महेश मील कसेरू, धीरसिंह मांडासी, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बुगालिया समेत जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों समेत विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी अधिकारी भी मौजूद रहे।