Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव बने इकरामुद्दीन कारीगर

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी के अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव बनने पर  पांच बत्ती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।इस मौके पर दिपक बागड़ी  ने कहा कि पार्टी के विचारों और कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी तरह समर्पित होकर कार्य करने पार्टी को मजबूती प्रदान करने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर दिपक बागड़ी ने नवनिर्मित प्रदेश सचिव इकरामुद्दीन को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र नेता दिनेश ओलखा,माहिर खान ,साहिल खान ,हरसा राम ठेकेदार ,पूर्व पार्षद शिवप्रसाद चेजारा,यूथ कांग्रेस इकराम खान ,अनिल सैनी ,नरेंद्र कुमार चेजारा, अंजू खान, गुलाम हुसैन, श्याम लाल सैनी ,नरेश, अनिल सैनी, निसार कुरैशी,आदि मौजूद थे।